शामली, जनवरी 28 -- 20 जनवरी को हुई एसटीएफ-इनामी बदमाशों के गैंग के बीच हुई मुठभेड़ के मामले मे क्राइम ब्रांच शामली की टीम झिंझाना थानें पर पहुंचीं और घटना के दौरान पहुंचीं पुलिस टीम से मुलाकात की। क्राइम ब्रांच शामली के अधिकारियों ने बदमाशों से बरामद हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिये भेजा है। जांच टीमें लगातार जांच को आगे बढाते हुये तथ्यात्मक जांच करने मे जुटी है। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव ऊदपुर में बीते 20जनवरी को इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिये पहुंची एसटीएफ की दो टीमों को देखकर बदमाशों ने गोली चला दी थी। जिसमें एक निरीक्षक सुनील कुमार ने सहादत दी थी जबकि जवाबी कार्यवाही में चारों बदमाश मारे गये। मुठभेड़़ का मुकदमा झिंझाना थाने पर दर्ज कराया गया था जबकि बाद से जांच को क्राइम ब्रांच शामली को सौंप दिया था। सोमवार को क्राइम ब्रांच शामली...