शामली, अक्टूबर 23 -- गांव वैदखेड़ी में घर के बाहर सड़क पर पड़ी मिट्टी के कारण गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष के लोहे की रॉड उठाकर एक व्यक्ति पर हमले कर दिया, जिससे सिर पर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव वैदखेडी में इरफान के घर के बाहर सड़क पर मिट्टी पड़ी थी। आरोप है कि बुधवार देर रात गांव निवासी अजीत अपने साथियों के साथ गाड़ी से अपने घर जा रहा था लेकिन मिट्टी की वजह से गाड़ी निकालने को लेकर कार सवार लोगों ने इदरीस से गाली गलौच कर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि कार सवार लोगों ने इदरीस के सिर पर रॉड से हमला कर दिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने...