गिरडीह, जून 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के झिंझरी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है। इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरूद्ध नगर थाना में शिकायत की है। एक पक्ष से झिंझरी मोहल्ला निवासी एतवारी द्वारा शिकायत की गई है। उसने मोहल्ले के सन्नी राम, मनीष राम, विशुन राम, विवेक चंदवंशी एवं सन्नी राम के साला पर हरवे हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट करने समेत कई आरोप लगाये हैं। वहीं दूसरे पक्ष से झिंझरी मोहल्ला निवासी पायल देवी ने थाना में शिकायत की है। उसका कहना है कि मोहल्ले के संतोष कुमार, सूरज कुमार, कुंती कुमारी, छोटी कुमारी एवं निक्की देवी घर में आकर गाली-गलौज एवं मारपीट की है। पुलिस दोनों की शिकायत पर मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...