रांची, फरवरी 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। झिटंगी टोली और बाजारा मौजा में आदिवासी संगठनों ने गुरुवार को सरना अखड़ा से अवैध अतिक्रमण हटाया। साथ ही पांचवीं अनुसूची क्षेत्र और पेसा कानून के तहत परंपरा व्यवस्था लागू है, लिखा हुआ बोर्ड लगाया। इससे पूर्व सरना स्थापना और झंडागड़ी भी हुई। पूर्वमंत्री गीताश्री उरांव ने रांची में रह रहे गैर आदिवासियों द्वारा धार्मिक व्यवस्था की जमीन कब्जा करने के प्रयास की निंदा की। कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर आदिवासी रीति-रिवाज से कार्रवाई की जाएगी। सरकार जमीन की जल्द से जल्द घेराबंदी करने की व्यवस्था करे, जिससे आदिवासी समाज की व्यवस्था की जमीन सुरक्षित हो पाए। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जो अखड़ा व्यवस्था बनाई थी, उसे आदिवासी समाज अभी भी जिंदा रखे हुए हैं। यह पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के हैं, यहां के आदिवा...