शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवंत में झाड़-फूक करने वाले पुजारी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी है। घर में कोहराम मचा हुआ है। गांव पिपरिया भागवंत निबासी 48 वर्षीय छोटेलाल पुजारी चेचक आदि मामले में झाड़फूंक करने का काम करते थे। वह अपने सगे भाई राजेंद्र कुमार, चंद्रपाल के साथ रहते थे। बुधवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते छोटेलाल पुजारी का परिवार के सदस्यों के साथ आपस में विवाद हो गया था। इससे क्षुब्ध होकर वह घर के कमरे में चला गया और अंदर से दरवाजे की कुंडी लगाकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। छोटेलाल पुजारी के शोर मचाने पर परिजन दौड़कर पहुंच गए और कमरे की विंडो तोड़कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद परिजन निजी वाहन से उसे खुटार सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देख जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन छोटेलाल की खुटार...