चित्रकूट, अक्टूबर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के लोढ़वारा गांव की युवती को रात में जहरीले सर्प ने डस लिया। झाड़-फूंक कराने के बाद सुबह घर पहुंची महिला की दोबारा हालत बिगड़ गई। जिसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डाक्टरों का कहना है कि सीने में दर्द की शिकायत होने पर महिला भर्ती हुई थी। लोढ़वारा निवासी स्वर्गीय चुनबाद की 45 वर्षीया पत्नी बेवा रामबाई बीते शुक्रवार की शाम शिवरामपुर स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल लइना बाबा सरकार मंदिर में आयोजित होने वाले भंडारे में पूड़ी बेलने किसी ठेकेदार के माध्यम से गई थी। रात हो जाने की वजह से वह वापस गांव नहीं पहुंच पाई और वहीं रुक गई। रात में जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। मौजूद लोगों ने वहीं किसी ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराया। इसके बाद शनिवार को सुबह रा...