हरदोई, अक्टूबर 30 -- संडीला। हजरत सैय्यद रब्बानी शाह कादरी उर्फ झाड़ी शाह बाबा रहमतुल्ला अलैह के सालाना उर्स मुबारक मेले में पुलिस पिंक बूथ से नारी सुरक्षा व मिशन शक्ति से संबंधित महिलाओं को जागरूक कर रही हैं। मेले में शानदार पिंक बूथ बनाया गया है। इसके पास में ही एक अन्य बूथ भी है जहां महिलाएं अपने छोटे बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग करा सकती हैं। पिंक बूथ पर एसआई प्रियंका गंगवार की टीम की ओर से मिशन शक्ति, एंटी रोमियो, महिला साइबर सेल, वूमेन पावर हेल्पलाइन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मिशन शक्ति कक्ष, महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी व परामर्श केंद्र सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस बूथ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं। मेले में अराजक तत्वों पर पुलिस की डिजिटल निगरानी झाड़ी शाह बाबा उर्स व मेले में भारी भीड़ को देखते हु...