मथुरा, मई 30 -- नौहझील, गुरुवार को श्री झाड़ी हनुमान मंदिर के 34वें वार्षिकोत्सव पर निकाली गई विशाल कलश यात्रा के दौरान समूचा कस्बा झाड़ी वाले बाबा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा का प्रमुख आकर्षण हेलीकॉप्टर से फूल बरसाना रहा। कथा व्यास अनिरुद्धाचार्य महाराज भी यात्रा के साथ रहे। गुरुवार को सुबह पांच बजे से ही कलश यात्रा की तैयारियां प्रारंभ हो गईं। राधा कृष्ण मंदिर अग्रवाल बगीची से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। वार्षिकोत्सव में इस बार पहली बार कलश यात्रा पर हेलीकॉप्टर द्वारा फूल बरसाए गए। सब चाहते थे कि हेलीकॉप्टर से गिरी हुई फूल की पंखुड़ियां उनको स्पर्श करें। हेलीकॉप्टर को देखने के लिए समीपवर्ती गांवों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हेलीकॉप्टर के पास खड़े होकर एवं उसमें बैठकर युवाओं न...