अररिया, नवम्बर 2 -- पलासी थाना क्षेत्र के भीखा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक मोहनियां गांव की घटना सूचना पर गांव पहुंची पलासी पुलिस, ग्रामीणों से ली पूरी जानकारी इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अररिया पलासी, (ए.सं) पलासी थाना क्षेत्र के भीखा पंचायत स्थित वार्ड नंबर एक मोहनियां गांव में शनिवार की सुबह एक झाड़ी में लावारिस हालत में 42 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि अभी तक शव की पहचान नही हो पाई हैं। शव मिलने की सूचना पर पलासी थाना पुलिस मोहनियां गांव पहुंच आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब आठ बजे मोहनियां गांव के फखरुद्दीन के दुका...