अररिया, नवम्बर 17 -- पलासी, एक संवाददाता पलासी थाना पुलिस ने पलासी मछली मार्किट के समीप झाड़ी में फेंके बोरी से 39 बोतल नेपाली शराब बरामद किया इस बाबत पुअनि इस्लाम उद्दीन के लिखित बयान पर पलासी थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। सूचक बने पुअनि इस्लाम उद्दीन ने बताया कि रविवार शाम वे मछली पट्टी गए तो देखा कि पहले से वहां कुछ लोग झाड़ी में फेंके बोरी देख रहे हैं। बोरी को जब्त कर खोला गया तो बोरी से 39 बोतल रेशम लीची शराब बरामद हुआ। इस बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुअनि इस्लाम उद्दीन के लिखित बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...