उन्नाव, नवम्बर 19 -- चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कला गांव के रहने वाले लल्लन सिंह बुधवार मियागंज चकलवंशी मार्ग के किनारे स्थित पुश्तैनी भूमि के किनारे खड़ी झाड़ियों की साफ सफाई करवा रहा था। इसी दरम्यान भूमि के अंदर दबी श्रीराधा-कृष्ण की प्राचीन मूर्ति भोज पत्र मिट्टी के घड़े में भरा जल के साथ मिली तथा गड्ढे में ही सांप भी बैठा हुआ था। तभी गड्ढे को खोदते समय फावड़ा लगने से सांप भी घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। मूर्तियां निकलने पर किसान की हालत खराब हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजनों से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मूर्तियां देखने के लिए पहुंच गई। किसान के परिजनों का कहना है कि उसी स्थान पर मंदिर का निर्माण करवा कर मूर्तियों की विधिवत स्थापना कराई जाएगी।

हिंदी हिन...