शामली, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को क्षेत्र के गांव पीरखेड़ा निवासी एक दंपति कलक्ट्रेट पहुंचा और एसडीएम सदर अर्चना शर्मा से झाड़ियों में मिले एक शिशु को पालने की अनुमति देने की मांग की। पीड़ित संजीव कुमार पुत्र स्व. सुखपाल ने प्रार्थना पत्र में बताया कि 26 नवंबर की शाम करीब 5 बजे गांव निवासी प्रवीन पुत्र जसबीर उनके घर आया और एक नवजात शिशु थमाते हुए कहा कि यह बच्चा उसे झाड़ियों में मिला है, इसे संभाल लो। दंपति की कोई संतान नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने बच्चे को खुशी-खुशी रख लिया। संजीव का आरोप है कि दो दिन बाद प्रवीन दोबारा उनके घर पहुंचा और बच्चे को वापस मांगने लगा। इससे दंपति में भय और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई। दंपति ने एसडीएम से मांग की है कि उन्हें शिशु को पालने की आधिकारिक अनुमति प्रदान की जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कानूनी परेशानी ...