झांसी, फरवरी 24 -- झांसी (चिरगांव), संवाददाता चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत बीती देर रात हाइवे किनारे एक धार्मिक स्थल पर पूजन-भोजन में शामिल होने गए वृद्ध किसान का शव सोमवार को गांव नंदसिया-करगुवां के बीच सड़क किनारे झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। शरीर गहरी चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने हादसा मानकर जांच शुरू कर दी है। गांव नंदसिया निवासी सियाशरण (70) वृद्ध किसान थे। बीती देर रात वह हाइवे किनारे स्थित एक धार्मिक स्थल पर पूजन व भोजन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इसके बाद वापस घर लौटकर नहीं आए। सोमवार को कुछ करगुवां-नंदसिया सड़क से निकल रहे थे। तभी उन्होंने घनी जंगली झाड़ियों में सियाशरण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा देखा तो दंग रह गए। शरीर पर गहरी चोटों के निशान थे। कुछ...