मैनपुरी, अप्रैल 18 -- बेवर,। शुक्रवार दोपहर 110 वर्षीय वृद्धा का शव मझोला नहर पुल के बझेरा मार्ग पर झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम मझोला निवासी 110 वर्षीय ज्ञान देवी पत्नी स्वर्गीय सेवाराम मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं। वह परिवार के ही डा. इंद्रेश के अहाते में पिछले 30 वर्ष से रह रही थीं। 16 अप्रैल को वह किसी समय घर से बिना बताए मझोला नहर पुल होते हुए बझेरा की ओर चली गईं। देर शाम वृद्धा की तलाश की गई। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार दोपहर वृद्धा का शव झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि वृद्धा को उनके घरवालों ने छोड़ दिया था जिसके चलते वह डा. इंद्रेश ने अपने घर रख लिया थ...