मऊ, अगस्त 15 -- दुबारी। फतेहपुर मंडाव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा दुबारी के देवारा धूस में स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तो है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। भवन निर्माण और पेंटिंग कर इसे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का रूप तो दे दिया गया है, लेकिन यहां अबतक किसी स्वास्थ्यकर्मी का दर्शन नहीं हो सका। ऐसे में यह स्थानीय लोगों के लिए निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अब बाढ़ भी आ गई है और तमाम तरह की बीमारियां फैलने का खतरा है। बीमार पड़ने पर उन्हें यहां से करीब 5 से 8 किलोमीटर दूर उपचार करने के लिए दुबारी और मधुबन जाना पड़ता है। जब से यह केंद्र बना है तब से कोई स्वास्थ्यकर्मी नहीं आया है। सरकार का दावा था कि गांव या समीपवर्ती गांव में ही 30 मिनट में इलाज दिलाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एं...