भभुआ, सितम्बर 23 -- भगवानपुर। शारदीय नवरात्र में भी भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में पसरी झाड़ियों और झुकी पेड़ की डालियों की छंटाई नहीं कराई गई। इससे नवरात्र में मुंडेश्वरी धाम आने-जानेवाले श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। अधौरा रोड से यूपी के सोनभद्र जिला के पन्नूगंज से बाइक से आए श्रद्धालु महेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार और रघुवीर यादव ने बताया कि दो वाहनों के आ जाने से साइड देने में हादसे की आशंका बनी रही। कर्मी घरों से नहीं कर रहे कचरे का उठाव रामपुर। प्रखंड की सभी पंचायतों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसकी सफलता कि लिए सफाई कर्मी, पर्यवेक्षक और समन्वयक की बहाली की गई है। कचरा उठाव करने के लिए ठेला व अन्य उपकरण की खरीदारी की गई है। सूखा व गिला कचरा इकट्ठा करने के लिए ग्रामीणों को दो-दो बाल्टी दी गई है। लेकिन, क...