सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र, संवाददाता। मांची थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव के जंगल में मंगलवार की शाम एक वृद्ध का शव मिला। वह झाड़फूंक कराने के लिए घर से निकले थे। बिजली के तार के नीचे शव मिलने से करंट से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। मांची थाना क्षेत्र के देवनारायण गांव निवासी विनोद खरवार ने बताया कि मेरे पिता 65 वर्षीय रामसागर खरवार रविवार को घर से झाड़फूंक कराने के लिए घर से निकले से थे। वे थाना क्षेत्र के नौवडीहा में जंगल के रास्ते पर गए थे। मंगलवार की सुबह तक जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरु की। परिवार के लोग तलाश करते हुए जब नवडीहा के जंगल में पहुंचे तो उनका शव देखा। विनोद खरवार ने बताया कि उनका शव बिजली के तार के नीचे पड़ा हुआ मिला है। इसलिए आशंका है कि उनकी करंट लगने से मौत हुई होगी। उन्होंने घटना की जानकारी...