देवघर, जून 15 -- देवघर, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ (झासा) के राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार के नेतृत्व में झासा के जिला प्रतिनिधिमंडल ने देवघर के उपायुक्त से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने उपायुक्त से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में अपेक्षाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक बदलाव की पूरी उम्मीद है। झासा की ओर से राज्य संयोजक डॉ शरद कुमार ने उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें विशेष रूप से श्रावणी मेला के दौरान चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, उनके आवासन और भोजन व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का उल्लेख किया गया। उन्होंने ...