हजारीबाग, सितम्बर 5 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि। शिक्षक दिवस के अवसर पर जेइपीसी रांची के सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के पांच शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसमें इचाक प्रखंड के मिडिल स्कूल बरियठ के राकेश रंजन, मिडिल स्कूल झूमरा के रणजीत वर्मा, प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय देकुली के प्रकाश कुमार, पीएमश्री उच्च् विद्यालय ममता कुमारी, उत्क्रमित हाई स्कूल विष्णुगढ़ ज्ञानमबुद शामिल है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग एवं झारखंड शैक्षणित अनुसंधान एवं शोध परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में इन शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में सफलता पूर्वक शिक्षकों को ट्रेनिंग देने और बेहतर कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने उक्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट दे...