रांची, अप्रैल 30 -- रांची। विशेष संवाददाता झाविमो (प्रजातांत्रिक) के भारतीय जनता पार्टी में विलय को चुनौती देने वाली याचिका में भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी को हाईकोर्ट ने प्रतिवादी बनाया है। पार्टी के विलय को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने चुनौती दी है। इस मामले में बाबूलाल मरांडी ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर खुद को प्रतिवादी बनाने का आग्रह किया था। बुधवार को हाईकोर्ट ने बाबूलाल मरांडी की याचिका स्वीकार कर ली और उन्हें प्रतिवादी बनाया। मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मावकाश के बाद होगी। मार्च 2020 में चुनाव आयोग ने पार्टी के विलय का अधिकृत पत्र जारी किया था। आयोग ने झाविमो के अस्तित्व को समाप्त मानते हुए उसके चिह्न कंघी को जब्त कर लिया था। चुनाव आयोग के मुताबिक झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने एक पत्र के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया था कि स...