लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- पड़रिया तुला, संवाददाता। भीरा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी,दिनदहाड़े छिनैती आदि की घटनाओं से पूरा इलाका दहशत में है। जहां एक तरफ भीरा पुलिस अलग-अलग गांवों में बैठक कर ड्रोन जैसी अफवाहों आदि से बचने की सलाह दे रही है। वहीं चोर लगातार क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार रात एक सरदार के झाले के बाहर चोर देखे जाने की बात परिवार कहा रहा है तो वहीं भीरा पुलिस इसे अफवाह बता कर अपना पल्ला झाड़ रही है। सोमवार को दिनदहाड़े मलूकापुर गांव की महिला माया देवी के साथ खेतों की तरफ सोने की फूल की छिनैती हुई थी। जिसके बाद पड़रिया तुला कस्बे में लगने वाली साप्ताहिक बाजार से मुड़ियाहेमसिंह निवासी रावेंद्र चौहान की नई साइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस दोनों घटनाओं की छानबीन कर रही थी कि रात को बिजुआ चौकी क्षेत्र के रायपुर गांव स...