बिजनौर, नवम्बर 6 -- बिजनौर। झालू कस्बे में बुधवार रात युवकों ने सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन के भाई से मारपीट कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक कार पर लाठी-डंडे बरसा रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली है। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के भाई रागिब हुसैन उर्फ शहजादा ने बताया कि बुधवार रात वह झालू में अपने एक रिश्तेदार के यहां खाना खाने आए थे। रास्ते में कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ी पर लाठी-डंडे बरसाने लगे। लोगों के बीच बचाव करने पर भी आरोपी नहीं माने। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार यह घटना रंजिश या पुराने विवाद से जुड़ी हो सकती है। ...