बिजनौर, अप्रैल 23 -- नगर मे पुरानी घासमंडी से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कस्बे के समस्त नागरिकों ने एक पैदल कैंडलमार्च निकला। नगर के सभी नागरिकों ने कैंडलमार्च निकालकर अपना विरोध जताया। फ्लैगमार्च के बाद समस्त नगरवासियों की ओर से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन झालू पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष राणा को दिया। बुधवार की देर शाम कस्बा झालू मे पुरानी घासमंडी से पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कस्बे के समस्त नागरिकों ने एक पैदल कैंडलमार्च निकला। नगर के सभी नागरिकों ने कैंडलमार्च निकालकर अपना विरोध जताया। फ्लैगमार्च के बाद समस्त नगरवासियों की ओर से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन झालू पुलिस चौकी प्रभारी सुभाष राणा को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि समस्त भारतीय नागरिक अत्यंत पीड़ा,और आक्रोश के साथ बताया कि जम्मू ...