बिजनौर, दिसम्बर 2 -- बिजनौर/झालू। झालू-नहटौर रोड पर रविवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगते ही ई-रिक्शा सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार यात्री चीखते-चिल्लाते सड़क पर जा गिरे। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य सात लोगों को हल्की चोटें आईं। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना नहटौर रोड पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है। ई-रिक्शा में सवार गुलशन (45) निवासी मिल्क गंगोड़ा पत्नी फयाजुद्दीन, बेटियां सिदरा (11), महनाज (9) व पुत्र फेजर (14) और अन्य तीन लोगों के साथ नहटौर से झालू दिशा की ओर जा रहे थे। हादसे में फेजर के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। गुलशन की पुत्री सिदरा के अनुसार वे छिपली शहजादपुर (शेरकोट) में नानी से वापस लौट रहे थे कि अचानक पीछे से तेज रफ...