बिजनौर, दिसम्बर 6 -- मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हुई, जिसमें हृदयानन्द सार्वजनिक इंटर कॉलेज के छात्रों ने प्रतिभाग किया। मुरादाबाद मंडल स्तरीय 53वीं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का मुरादाबाद के चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में आयोजित की गई, जिसमें जनपद बिजनौर के कस्बा झालू के हृदयानंद सार्वजनिक इंटर कॉलेज के छात्र अनुज कुमार पुष्पेंद्र सैनी व युवराज सिंह ने विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार के नेतृत्व में प्रतिभाग लिया तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ गुरुजनों और माता-पिता का भी नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त स्टाफ ने उपरोक्त प्रदर्शनी में अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के उपलक्ष में छात्रों को आशीर्वाद दिय...