झालावाड़, जुलाई 25 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। मनोहरथाना ब्लॉक के पीपलदा गांव स्थित सरकारी स्कूल की एक कक्षा की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 9 अब भी गंभीर घायल हैं। हादसे के समय कक्षा में कुल 35 छात्र मौजूद थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे क्लासरूम में पढ़ाई कर रहे थे। अचानक छत का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया, जिससे छात्र मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। बच्चों को बाहर निकाला गया और गंभीर रूप से घायलों को झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोहरथाना अस्पताल प्रशासन के अनुसार 5 बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि दो बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। घटना के बाद स्कूल में पढ़ने ...