झालावाड़, जुलाई 25 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक स्कूल हादसे को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गहरी संवेदना जताई है। सरकारी स्कूल की छत गिरने से अब तक 6 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 छात्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद शिक्षा मंत्री ने भरतपुर दौरे के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए और सीधे झालावाड़ के लिए रवाना हो गए। मदन दिलावर ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता घायलों को राहत पहुंचाना और उनका इलाज कराना है। सभी अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घायल बच्चों के इलाज की निगरानी की जा रही है। मैं खुद भी घटनास्थल पर जा रहा हूं।" उन्होंने प्रदेश की स्कूल बिल्डिंग्स की खस्ताहालत पर भी गंभीर चिंता जताई। शिक्षा मंत्री ने कहा, "राजस्थान में हजारों की संख्या में स्...