झालावाड़, जुलाई 25 -- जिले के मनोहरथाना ब्लॉक स्थित पीपलोदी गांव में शुक्रवार को हुए दिल दहला देने वाले स्कूल हादसे के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई जारी रखने और पूर्व में आई चेतावनियों को नजरअंदाज करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। हादसे में छह मासूम बच्चों की जान चली गई थी, जबकि 30 से अधिक बच्चे घायल हुए थे। निलंबित किए गए शिक्षकों के नाम हैं - मीना गर्ग, जावेद अहमद, रामबिलास लघुवंशी, कन्हैयालाल सुमन और बद्रीलाल लोधा। इन शिक्षकों पर यह आरोप लगा है कि स्कूल भवन की छत से लगातार कंकड़ और प्लास्टर गिरने के बावजूद उन्होंने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी और न ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की। हादसे के समय भी क्लास में बच्चे मौजूद थे और अचानक ...