जयपुर, जुलाई 26 -- झालावाड़ के पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल में दीवार गिरने से 7 मासूम बच्चों की मौत और कई बच्चों के घायल होने के बाद अब प्रशासन ने अपनी तथाकथित "तथ्यात्मक रिपोर्ट" जारी कर दी है। लेकिन ये रिपोर्ट जहां एक तरफ घटनास्थल से जुड़े तथ्यों की आड़ में जिम्मेदारी से बचने की कोशिश दिखाती है, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे सवाल भी छोड़ती है, जो सिस्टम की सुस्ती, लापरवाही और निगरानी की पोल खोलते हैं। प्रशासन की ओर से दी गई तथ्यात्मक रिपोर्ट में हादसे के लिए सीधे तौर पर वर्ष 1997 में ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए निर्माण को जिम्मेदार ठहराया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है विद्यालय भवन शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण न किये जाकर ग्राम पंचायत मनपसर द्वारा लगभग 1994 में करवाया गया, जो क्षतिग्रस्त हुआ, शिक्षा विभाग के द्वारा एक कक्ष सर्व शिक्षा अभियान के ...