जयपुर, अप्रैल 28 -- राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सोहेल खान का मकान बुलडोजर लगाकर जमींदोज कर दिया गया है। इस हत्याकांड के बाद सांप्रदायिक माहौल बिगड़ गया था। इलाके में हिंसा और आगजनी देखी गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोहेल खान के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर अपडेट हो रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...