झालावाड़, जुलाई 25 -- राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की मौत हो गई और 21 घायल हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है, लेकिन इसके साथ ही लोगों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। बुराड़ी चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कुछ जवान घायल हुए। भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इससे पहले कांग्रेस विधायक नरेश मीणा अस्पताल पहुंचे और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने सिस्टम को 'भ्रष्ट और चोर' बताते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही से बच्चों की जान गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नरेश मीणा और उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की, इस दौरान बल प्...