मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी के नेतृत्व में प्रार्थना सभा के बाद राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में जूनियर हाई स्कूल की छत गिरने से स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की मौत होने पर पर दुःख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि पीपलोदी गांव के विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे जो आज हमारे बीच नहीं है, ईश्वर से उनकी आत्माओं को शांति के प्रार्थना की। इस घटना में जो बच्चे घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। इस दौरान सभी बच्चों को आपदा के प्रति जागरुक करते हुए कहा गया कि जब कभी ऐसी घटना हो तो हम सभी अध्यापकों एवं बच्चों को सजगता के साथ ऐसी घटनाओं को मात देना है। इस अवसर पर अध्यापकग...