चम्पावत, जुलाई 8 -- चम्पावत। पशुपालन विभाग ने दूरस्थ ग्राम पंचायत झालाकुड़ी में पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर में पशुओं का उपचार करने के साथ किसानों को दवाईयां बांटी गई। सीवीओ डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि शिविर में पशुओं की स्वास्थ्य जांच, रोगों की पहचान, टीकाकरण और पोषण संबंधी सलाह दी गई। किसानों को समेकित पशुधन विकास, किसान क्रेडिट कार्ड, गाय व बकरी पालन, पशुधन बीमा योजना, ग्राम्य गौ सेवक योजना आदि की जानकारी भी दी गई। शिविर में 25 से अधिक पशुपालकों ने हिस्सा लिया। शिविर में डॉ. प्रीति बिष्ट, पशुधन प्रसार अधिकारी निशा ओली और दीपा बिष्ट ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...