रांची, फरवरी 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में पांच नाबालिगों के साथ घटी दुष्कर्म की घटना पर झालसा ने स्वत: संज्ञान लिया है। झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने इस संबंध में त्वरित कार्रवाई का निर्देश डालसा सचिव को दिया। आदेश पर तत्काल डालसा सचिव ने पीड़ितों को आवश्यक नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की। साथ ही पीड़ितों को अंतरिम सहायता के तहत 10-10 हजार रुपये दिए गए। डालसा खूंटी की टीम ने पीड़ितों के माता-पिता से भी बात की। सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के बारे में भी पूछा गया। पीड़ित मुआवजा स्कीम के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...