रांची, मई 12 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस एसएन प्रसाद ने माता-पिता की मौत से अनाथ हुए नाबालिगों की घटना को गंभीरता से लेते हुए डालसा रांची को तत्काल पीड़ितों को मदद करने का आदेश दिया। डालसा ने तत्काल टीम गठित कर बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली गांव में पहुंचकर पीड़ितों से रू-ब-रू होकर मृतक माता-पिता के बच्चों को उचित विधिक सहायता प्रदान की। साथ ही उन्हें हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि माता-पिता के आकस्मिक निधन होने पर अनाथ हुए बच्चों से जुड़ी खबर हिन्दुस्तान में 12 मई के अंक प्रकाशित होने के बाद झालसा ने उस पर संज्ञान लिया है। वहीं डालसा टीम ने एक कमजोर परिवार की पहचान की, जहां एक बुजुर्ग महिला और तीन अनाथ बेटियां शामिल थीं। यह परिवार संकट में है, खराब आवासीय परिस्थिति...