गाजीपुर, अप्रैल 20 -- जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली भुड़कुड़ा क्षेत्र के घटारो गांव में झालर उतारने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक झुलस गया। इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात को उसकी मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार घटारो गांव निवासी 42 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र मोतीराम आंबेडकर जयंती के बाद प्रतिमा पर सजावट में लगी झालर को शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे उतार रहा था। उसी समय छत में लगा सरिया ऊपर से गए 11 हजार वोल्टेज के तार में सट गया। जिससे वह नीचे गिर पड़ा। ग्रामीण तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गये जहां स्थिति गंभीर होने पर गाजीपुर के लिए रेफर कर दिया गया। गाजीपुर में भी स्थिति सही न होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई। प्रदीप तीन भाइयों ...