रांची, अप्रैल 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। झालदा के भकुवाडीह स्कूल मैदान में 10 अप्रैल को होने वाले सांस्कृतिक महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको लेकर मंगलवार को आयोजन समिति की बैठक हुई, जिसमें महोत्सव को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। समिति के समीर महतो और जगाबंधु महतो ने बताया कि महोत्सव के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तकालय के सलाहकार डॉ राजाराम महतो होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बागमुंडी विधायक सुशांत महतो, सभापति शक्तिपद महतो, विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, डॉ मानसिंह महतो, डॉ गीता सिंह, प्रो. बीएन प्रमाणिक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे दूरदर्शन कलाकार शिवेश्वर महतो और गुणधार कर्मकार के उद्घाटन संगीत से होगी। एक बजे से नाटूवा नाच और झूमर गान, 1:30 बजे गुरुपद महतो और गिरीधारी महतो द्वारा सं...