धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंह के आह्वान पर शुक्रवार से जिलों में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल कुमार तिवारी ने बताया कि संगठन की ओर से शिक्षक संवर्ग को अन्य राज्य कर्मियों की भांति एमएसीपी का लाभ देने, राज्य कर्मियों की सेवानिवृति आयु 62 वर्ष करने एवं केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता समेत अन्य प्रमुख मांग की गई है। इन मांगों के लिए संगठन की ओर से पांच चरणों में कार्यक्रमों की घोषणा की गई है। प्रथम चरण में सात फरवरी से 28 फरवरी तक समस्त राज्य कर्मियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। सभी राज्य कर्मी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें। अगले चरण में यह हस्ताक्षरित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।...