गिरडीह, अप्रैल 24 -- गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने बुधवार को ध्यानाकर्षण रैली के तहत बीडीओ के माध्यम से मुख्य सचिव झारखंड और मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सदर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन दास की अगुवाई में बीडीओ को ज्ञापन दिया गया। राज्य कर्मियों के भौतिक शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ देने, राज्यकर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष करने और केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य कर्मियों को शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ प्रदान करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। बताया गया कि कर्मचारियों के 11 सूत्री ज्वलंत एवं न्याय उचित मांगों की पूर्ति हेतु पांच चरणों में यह आंदोलन आहुत है। आंदोलन के प्रथम चरण में हस्ताक्षर अभियान और दूसरे चरण में प्रखंड मुख्यालय में उपरोक्त मुद्दों की ओर राज्य सरक...