पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) ने राज्य सरकार से तीन सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को टाउन हॉल में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया। शक्ति समागम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा और विशिष्ट अतिथि के रूप में झारोटेफ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नीतीन कुमार उपस्थित थे। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज मेहता ने की। शक्ति समागम में सरकार से कर्मचारियों को एमएसीपी का लाभ देने, शिशु शिक्षण भत्ता एवं सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कराने की मांग की गई। झामुमो के जिलाध्यक्ष ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि तीन सूत्री मांगों को वह अपने स्तर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखते हुए आग्रह करेंगें कि मांगों को गंभीरता से लेते हुए साकार...