रांची, सितम्बर 20 -- रांची। संवाददाता राज्य के सबसे बड़े कर्मचारी महासंघ झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्प्लाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले शनिवार को रांची जिला स्कूल मैदान में विशाल कर्मचारी संकल्प महासम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में झारखंड के सभी 24 जिलों से हजारों की संख्या में कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारी जुटे। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी शामिल हुईं। साथ ही, तेलंगाना से एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा भी मौजूद रहे। मंत्री सुदिव्य कुमार ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से देख रही है। उन्होंने झारोटेफ की एकजुटता को देखते हुए झारखंड का सबसे मजबूत संगठन बताते हुए कहा कि सरकार और कर्मचारियों के ब...