लातेहार, अप्रैल 10 -- लातेहार, प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एंप्लॉई फेडरेशन (झारोटेफ) जिला इकाई लातेहार के बैनर तले मांगों के समर्थन में दूसरा आंदोलन शुरू हो चुका है। जिलाध्‍यक्ष हीरा यादव ने बताया कि आगामी 23 अप्रैल तक विभिन्‍न प्रखंडों में अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया जायेगा। बुधवार को बरवडीह प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व एवं जिला प्रवक्ता उमेश सिंह उजाला के मौजूदगी मे सरकारी कर्मियों की मांगों को ले कर ध्यानाकर्षण रैली सह ज्ञापन कार्यक्रम के किया गया और बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में झारखंड राज्य के सरकारी कर्मचारियों की प्रमुख तीन मांगों को पूरा करने की मांग की गयी। इनमें शिक्षकों के लिए एमएसपी सरकारी कर्मी का सेवानिवृत्ति उम्र 62 वर्ष करने, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य सरकार के कर्मच...