कोडरमा, अगस्त 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एम्प्लॉइज फेडरेशन (झारोटेप) के बैनर तले कोडरमा जिले में कर्मचारी शक्ति समागम कार्यक्रम का आयोजन झुमरी तिलैया स्थित सीएच पलस टू हाई स्कूल में रविवार को किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए। बता दें कि यह आयोजन राज्यव्यापी आंदोलन की उसी कड़ी का हिस्सा था, जिसके माध्यम से झारखंड के कर्मियों की 11 सूत्री ज्वलंत मांगों को सरकार तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रांतीय मुख्य सलाहकार सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। स्वागत भाषण में जिलाध्यक्ष डॉ. बासुदेव राम ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई में कोडरमा जिला हमेशा अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा...