चक्रधरपुर, जनवरी 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर स्थित सिंगनल एवं टेलिकॉम आफिस में मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे आग लगी गई। जिस कारण सिंगनल एवं टेलिकॉम आफिस में लगे सभी केबल जल गये।वहीं पूरे झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन पर धुआँ धुआँ फैल गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने जुट गई है। वहीं इस आगजनी में सिंगनल एवं टेलिकॉम सेवा ठप हो गई है। जिस कारण हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर 11 बजे से ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...