चक्रधरपुर, मई 19 -- चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस तृणमूल कांग्रेस के केन्द्रीय महासचिव सह चक्रधरपुर रेल मंडल संयोजक जहांगीर हक ने सोमवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन क्रूलॉवी और रेस्ट रुम का दौरा किया। साथ ही वहां मौजूद कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत हुये। इसके बाद उन्होंने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक से वार्ता की और कर्मचारियों की परेशानियों को देखते हुये झारसुगुड़ा में रनिंग रुम और क्रूलावी का निर्माण कराने की मांग की । इसके आलावा भी कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। मौके पर संगठन के केन्द्रीय पदाधिकारी गुरचरण सिंह, शाखा पदाधिकारी गौतम बर्गी, सीनी के शाखा सचिव संजय श्रीकांत आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...