बोकारो, अगस्त 19 -- बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में जरीडीह पेटरवार व गोमिया में छापेमारी कर लगभग 50 लाख रुपए मूल्य के गांजा व विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब बरामद किए गए हैं। छापेमारी व बरामदगी के दौरान पुलिस ने जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह से दो तस्कर सह विक्रेता सुभाष साव व सोनू राय को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अदालत में पेश कर एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसपी हरविंदर सिंह ने सोमवार को बेरमो एसडीपीओ जरीडीह पेटरवार गोमिया थाना प्रभारी के साथ प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेरमो एसडीपीओ के अगुवाई में जरीडीह में गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक किलो गांजा बरामद किया गया। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पेटरवार के फरार आरोपी चिं...