लातेहार, जून 10 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। कई दिनों से झारभूमि साइट नहीं चलने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं रसीद नहीं कट रही है तो कहीं म्यूटेशन रुका हुआ है। वहीं जमीन रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रहा। साइट नहीं चलने के कारण भूमि से संबंधित ऑनलाइन कार्य नहीं हो पा रहा है। जब भी झारभूमि साइट खोली जा रही है तो रैयतों के नाम की जगह क्वेश्चन मार्क आ जा रहा है। वही इस संबंध में केंद्रीय जन संघर्ष समिति के सचिव जेरोम जेराल्ड कुजूर ने कहा कि झारभूमि साइट इस तरह का त्रुटि आना बिल्कुल भी सही नहीं है। यह सरकार की लापरवाही है। साइट नहीं चलने के कारण छात्रों का जाति, स्थानीय,आय प्रमाण पत्र आदि नहीं बन पा रहा है। वहीं रैयतों को भी काफी परेशानी हो रही है। रजिस्ट्री का कार्य भी बाधित हो रहा है। कहा कि सरकार इस ओर ध्यान दें और ज...