पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झारखण्ड @25 थीम के अंतर्गत पलामू जिले में प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत गुरुवार को सुबह 7 बजे उपायुक्त समीरा एस ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथोन को रवाना किया। उप-विकास आयुक्त जावेद हुसैन, डीएफओ सत्यम कुमार, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, एनडीसी नीरज कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, विभिन्न ग्रुप ऑफ साइकिलिस्ट समेत अन्य पदाधिकारियों व युवाओं अपनी-अपनी साईकल संग पुलिस लाइन से शाहपुर किला की ओर रवाना हुए। मेदिनीनगर के हॉस्पिटल चौक, छहमुहान, सदीक चौक होते सभी साइकिल पदाधिकारी व युवा शाहपुर किला पहुंचे जहां उपायुक्त ने राजा मेदिनी राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने साइक्लोथोन में शामिल युवाओं और पदाधिकारियों क...