दुमका, फरवरी 2 -- दुमका। प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वां झारखंड स्थापना दिवस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। सड़क जाम की स्थिति से निपटने के लिए भारी वाहनों के शहर में सभी प्रकार के भारी वाहन मालवाहक वाहन,हाइवा एवं अन्य वाहनों का नो एंट्री लागू किया गया है। यह कर्रवाई सिविल एसडीओ कौशल कुमार ने की। यह व्यवस्था 1 फरवरी से 3 फरवरी तक लागू रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि 2 फरवरी को गांधी मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वां झारखण्ड स्थापना दिवस समारोह है। इस अवसर पर दुमका शहर में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण एवं भीड़ को नियत्रण करने के निमित्त 1 से 3 फरवरी तक दुमका शहर में सभी प्रकार के भारी मालवाहक वाहनों, हाईवा इत्यादि बड़ी लौरी वाहनों का नो एंट्री लागू किया गया है। इस को लेकर उन्होंने प्रखंड...