बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। झारखण्ड विधानसभा की 25वीं स्थापना दिवस समारोह में झारखण्ड राज्य से विभिन्न खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी बोकारो हेमलता कुमारी बून ने बताया झारखण्ड विधानसभा की स्थापना दिवस समारोह में जिले के विभिन्न खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल व तीरंदाजी में नवम्बर 2023 से अब तक पदक प्राप्त करने वाले व विशिष्ट प्रदर्शन के साथ झारखण्ड राज्य का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके लिए जिला में स्थित बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन, बोकारो जिला फुटबॉल संघ, बोकारो जिला हॉकी संघ व बोकारो जिला तीरंदाजी संघ के सचिव को पदक विजेता खिलाडि़यों...